दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया गया है

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के सामूहिक दुष्कर्म मामले में चार आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस श्रेत्राधिकारी (सदर) कौशलेंद्र सिंह ने आज यहां बताया कि युवती के साथ दुष्कर्म के मामले में देहरादून और सहारनपुुर के पांच लोगों पर आरोप लगा था।
पुलिस ने आज चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पांचवा आरोपी देहरादून निवासी दानिश अभी फरार है। युवती के अपहरण में इस्तेमाल हुई कार पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पुलिस ने इस मामले में पीड़िता की सहेली के पति दानिश और उसके साथी गुड्डू ,तौसीफ, सलाउद्दीन और उसके नौकर अमजद को आरोपी बनाया था। पुलिस ने इनमें से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपियों के पास से दुष्कर्म पीड़िता से लूटा गया उसका मोबाइल, पर्स और 12 हजार रूपया बरामद कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता को उसके चचेरे भाई के सुपुर्द कर दिया जो उसे लेकर लखनऊ लौट गया है।
गौरतलब है कि लखनऊ की एक कंपनी में कार्यरत 24 वर्षीय एक युवती देहरादून में पटेल नगर क्षेत्र के टर्नर रोड स्थित अपनी एक सहेली से गत 14 सितम्बर को मिलने गयी थी।
अगले दिन 15 दिसंबर की शाम को वह एक माॅल में खरीदारी के लिए पहुंची और लौटते समय घर भूल गयी। पुलिस के अनुसार उसकी सहेली ने अपने पति दानिश को कार लेकर आईएसबीटी के पास भेज दिया।
वहां पर दानिश ने अपनी कार में उस युवती को बैठा लिया और खुद उतर गया।
कार में सहारनपुर के गागलहेड़ी क्षेत्र के कैलाशुपर गांव निवासी तोसीफ, सलाउद्दीन और उसके मामा का लड़का गुड्डू सवार हो गए। वे लोग कार को गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव उगराहू ले गए। जहां सलाउद्दीन का ट्यूबवैल है।
पुलिस ने बताया कि तीनों युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और मोबाइल से उसकी बड़ी बहन को फोन करके दो लाख रूपए की फिरौती मांगी।
युवती के एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर 38 हजार रूपए भी निकलवा लिए। युवकों ने दो 16 सितंबर की दोपहर गागलहेड़ी क्षेत्र के नांगल अहिर गांव में भगवानपुर रोड पर फेंक दिया। घटना के बाद दोनों पति-पत्नी फरार हो गये थे।


