सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी गिरफ्तार
बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
पटना । बिहार में पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आज चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पटना जिले में परसा थाना के यशुबिगहा गांव की रहने वाली छात्रा का जेठुली गांव निवासी गौतम के साथ करीब छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
गौतम आज छात्रा को बहला फुसलाकर दौलतपुर गांव के सुनसान इलाके में ले गया।
इसके बाद गौतम ने अपने तीन अन्य साथियों को बुलाकर छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और साक्ष्य छुपाने की नीयत से उसकी गला दबाकर हत्या करने की कोशिश की।
छात्रा को मरा समझकर गौतम और उसके साथियों ने उसे नारायणा गांव के निकट पुनपुन नदी में फेंक दिया। सूत्रों ने बताया कि छात्रा किसी तरह तैरकर बाहर आयी और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा को चिकित्सीय जांच के लिये भेज दिया गया है।


