नोएडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग की नींव का काम पूरा
लगातार 20 घंटे काम करके टर्मिनल बिल्डिंग के नींव का निर्माण कार्य हुआ पूरा

ग्रेटर नोएडा। जेवर में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग की नींव का काम पूरा हो गया। राफ़्ट और पुटिंग का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है।
निर्माण कर रही टाटा प्रोजेक्ट्स कंपनी ने इसमें लगातर 20 घंटे काम करके 350 टन स्टील और 1800 क्यूबिक मीटर कंक्रीट डाला है। परियोजना की इस प्रगति की जानकारी नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने साझा की है।
जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है। ज्यूरिख एयरपोर्ट की भारत में काम करने वाली यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रालि ने इसके निर्माण का काम टाटा प्रोजेक्ट‘स को दिया है। कंपनी यहां पर रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग और एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) का निर्माण कार्य कर रही है। एयरपोर्ट की चारदीवारी का निर्माण कार्य पहले की पूरा किया जा चुका है।

चारदीवरी 17 किलोमीटर लंबी है। पहले चरण में 5,800 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साइट पर जो रनवे बनाया जा रहा है, उसकी लंबाई 3900 मीटर और चौड़ाई 45 मीटर है। टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा है।
बिल्डिंग की नींव का पूरा हो गया। राफ़्ट और पुटिंग का काम पूरा किया जा रहा है। निर्माणकर्ता कंपनी ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का पहला बड़ा निर्माण पूरा हो गया है। लगातार 20 घंटे में 350 टन स्टील और 1800 क्यूबिक मीटर कंक्रीट भरा गया है।
एयरपोर्ट की टर्मिनल बिल्डिंग तीन मंजिला होगी। इस बिल्डिंग के मुख्य प्रवेश हॉल का आकार 200 मीटर लंबा, 117 मीटर चौड़ा और 50 मीटर ऊंचा होगा। टर्मिनल बिल्डिंग में भूतल में दो लेवल होंगे।
एयरपोर्ट में एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) बिल्डिंग का निर्माण चल रहा है। इस काम को भी तेजी से पूरा कराया जा रहा है। अनुबंध की शर्तों के मुताबिक, सितंबर 2024 में यहां से उड़ान शुरू करनी है।


