चौधरी देवीलाल जयंती समारोह में रखी जाएगी तीसरे मोर्चा की नीव : अभय चौटाला
इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को कहा कि आगामी 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती देश में तीसरे मोर्चे की नींव रखने का काम करेगी

सिरसा। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने बुधवार को कहा कि आगामी 25 सितंबर को फतेहाबाद में होने वाली चौधरी देवीलाल जयंती देश में तीसरे मोर्चे की नींव रखने का काम करेगी।
श्री चौटाला ने आज यहां संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समारोह में देशभर से श्री प्रकाश सिंह बादल, श्री नीतीश कुमार, श्री फ़ारूक़ अब्दुल्ला सरीखे कोने कोने से अलग अलग दलों के वरिष्ठ नेता शिरकत करेंगे वही लाखों लोग उमड़ेंगे और अपने नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत से पर्दा उठाने के लिए दो राज्यों से मामला जुड़ा होने के कारण केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच की मांग की। वह आज यहाँ मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले श्री चौटाला ने ऐलनाबाद हलके के अपने चार दिवसीय जनसंपर्क अभियान के दौरान गांव दड़बा कलां, माखोसरानी, शक्करमंदौरी, रूपाणा बिश्रोईयां, रूपाणा जाटान, चाहरवाला, जोगीवाला, कागदाना व कुम्हारिया सहित करीब डेढ़ दर्जन गांवों में ग्रामीणों से रूबरू हुए और देवीलाल जयंती का न्यौत दिया। इनेलो नेता ने कहा कि चौधरी देवीलाल की नीतियां देश के विभिन्न राज्यों की सरकारें अपने यहां आज भी वृद्धावस्था पेंशन, बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाओं के रूप में लागू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार की ओर से अभी तक विकास की एक नई ईंट भी नहीं लगाई गई जबकि विकास की झूठी वाहवाही वह स्वयं ही बटोर रही है। उन्होंने कहा कि झूठी घोषणाओं के रूप में प्रदेश की गठबंधन सरकार ने सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। हरियाणा में ऐसा कोई दिन नहीं गुजरता जब कोई घोटाला जन्म नहीं लेता मगर सरकार इस मुद्दे पर पूरी तरह से खामोश है।
इनेलो नेता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिरसा जिला नशे की चपेट में आ गया है और अनेक युवाओं ने अपनी जिंदगी इसमें खो दी है। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी जानी और मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से उनका समाधान करवाया। श्री चौटाला ने ग्रामीणों से कहा कि जिन्हें उन्होंने चुना है, वे उनसे भी विकास की बातें अवश्य करें तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल की जयंती पर देश के अन्य राजनीतिक दिग्गज भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने आएंगे जिनकी घोषणा बाद में की जाएगी। इस जनसंपर्क अभियान में उनके साथ इनेलो नेता विनोद बेनीवाल, महेंद्र बाना,, भगवान कोटली सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी मौजूद थे।


