विशेष लोक अदालत में चालिस वादों का किया गया निस्तारण
उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में शनिवार को जिला न्यायालय में किया गया

ग्रेटर नोएडा। उच्च न्यायालय, इलाहाबाद व उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर आर्बिटेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन जिला न्यायाधीश अवनीश सक्सेना की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में शनिवार को जिला न्यायालय में किया गया, जिसमें विभिन्न जिला न्यायालयों द्वारा कुल 40 वादों का निस्तारण किया गया।
सचिव पूर्णकालिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजीव कुमार वत्स ने न्यायालयवार प्राप्त विवरण के अनुसार बताया गया कि जिला जज अवनीश सक्सेना द्वारा 01 वाद, पीठासीन अधिकारी वाणिज्य न्यायालय उदय प्रताप सिंह द्वारा 09 वाद, अपर जिला जज प्रथम प्रदीप कुमार द्वारा 05 वाद, अपर जिला जज द्वितीय ज्योतष्ना सिंह द्वारा 2 वाद, अपर जिला जज पंचम मोना पवार द्वारा 13 वाद, अपर जिला जजध्एफटीसी प्रथम रणविजय प्रताप सिंह द्वारा 01, अपर जिला जजध्एफटीसी द्वितीय राजीव कुमार वत्स द्वारा 09 वाद निस्तारित किया गया। विशेष लोक अदालत में कुल 40 मामलों का निस्तारण किया गया।


