Top
Begin typing your search above and press return to search.

कानपुर में गणतंत्र दिवस के विंटेज कार रैली में दौड़ी ‘गदर’ की फोर्ट एंजिला कार

उत्तर प्रदेश के कानपुर में 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित विंटेज कार रैली में ‘गदर’ फिल्म की लोकप्रियता पर चार चांद लगाने वाली फोर्ट एंजिला लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही

कानपुर में गणतंत्र दिवस के विंटेज कार रैली में दौड़ी ‘गदर’ की फोर्ट एंजिला कार
X

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में 69वें गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित विंटेज कार रैली में ‘गदर’ फिल्म की लोकप्रियता पर चार चांद लगाने वाली फोर्ट एंजिला लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही।

शहरवासियों ने एक साथ सामूहिक वन्देमातरम् गा कर इतिहास रचा तो वहीं देश की धरोहर विंटेज कारें भी सड़क पर उतर आईं।

विंटेज कारों की यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी तो शहरवासियों के मुंह से अनायास निकलता रहा भारत माता जिंदाबाद।

गणतंत्र दिवस के मौके पर शहर में विंटेज कार रैली में देश की धरोहर भी सड़कों पर उतरी। वर्ष 1913 से लेकर 1947 तक की कई कारों से लोगों ने करतब दिखाए।

गदर फिल्म में चारचांद लगाने वाली कार फोर्ट एंजिला लोगों के आकर्षण का केन्द्र रही। 1913 में निर्मित सात कारों का प्रर्दशन हुआ वहीं लम्बरेटा स्कूटर भी लोगों के आकर्षण को लूटने में कामयाब रहा।

इस स्कूटर का पहले वर्जन ने सड़क पर फर्राटा भरकर लोगों को हैरत में डाल दिया। विंटेज कार स्कूटर रैली में 30 से अधिक सजे धजे वाहन शामिल किए गए थे।

विंटेज एंड क्लासिक कार क्लब द्वारा आयोजित रैली की शुरूआत जेके मंदिर से की गयी। विंटेज कार स्कूटर का काफिला यदुपति सिंघानिया स्कूल तक गया।

इस सम्बंध में संगठन के एस.तारिक इब्राहिम ने कहा कि क्लब का मकसद लोगों को धरोहरों के प्रति जागरूक करना है।

क्लब का उद्देश्य विशेष रूप से कानपुर और आसपास के शहरों में विंटेज और क्लासिक कार,मोटर साइकिल और स्कूटर उत्साही लोगों के लिए एक मंच प्रदान करना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it