सालेह ने छोड़ा अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में पल पल स्थिति बदलती जा रही है .. अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद तालिबान खुद को मजबूत कर रहा है ..लगातार विरोध के बाद भी तालिबान ने पंजशीर पर अपना कब्जा कर लिया है हालांकि दावा किया जा रहा है कि तालिबान ने कोई कब्जा नहीं किया ..इसी बीच अफगानिस्तान की रक्षा और उसका जिम्मा उठाने का दावा करने वाले अमरुल्लाह सालेह अचानक गायब हो गए हैं.

अमेरिकी सैनिकों की वापसी तक अफगानिस्तान का पंजशीर एकमात्र ऐसा इलाका था जहां तालिबान ने कब्जा नहीं किया था. लगातार यहां विरोध किया जा रहा है ..लेकिन आज तालिबान ने दावा किया कि उसने पंजशीर पर भी अपना कब्जा जमा लिया... लेकिन तालिबान के दावे को अफगानिस्तान में रेजिस्टेंट फोर्स के प्रवक्ता अली मैसम नजारी ने गलत बताया है और ट्वीट करते हुए कहा कि पंजशीर अभी तालिबान के हाथ नहीं लगा है ..इसी बीच बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह देश छोड़कर भाग गए हैं ...बता दें कि ये वही सालेह हैं जिन्होंने पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने के बाद खुद को वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति घोषित किया था ..उन्होंने अफगानिस्तान के संविधान का हवाला देते हुए कहा था कि यदि राष्ट्रपति अनुपस्थित रहता है ..भाग जाता है, इस्तीफा दे देता है या अपने कर्तव्यों का पालन करने में असमर्थ हो जाता है तो प्रथम उपराष्ट्रपति स्वतः ही वैध कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है. ..औऱ अब सालेह खुद ही देश छोड़कर भाग गए हैं... कहा जा रहा है कि सालेह ताजिकिस्तान भाग गए हैं... लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि वे अफगानिस्तान में ही गुप्त इलाके में हैं औऱ वे ठीक हैं ...आमतौर पर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले सालेह ने अपनी लोकेशन और पंजशीर के हालात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है..पंजशीर घाटी पर कब्जा जमाने के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में उसके राज के खिलाफ विद्रोह करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है... तालिबान ने कहा है कि यदि कोई भी विद्रोह करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा और करारा हमला किया जाएगा.. इसके अलावा तालिबान के प्रवक्ता ने सरकार के गठन को लेकर कहा कि अभी अफगानिस्तान में एक अंतरिम सरकार का ही गठन किया जाएगा, जिसमें बाद में बदलाव किए जा सकते हैं.... दरअसल तालिबान के ही अलग-अलग गुटों में सत्ता बंटवारे को लेकर लड़ाई देखने को मिल रही है .जिसकी वजह से तालिबान सरकार का गठन टलता जा रहा है .. इससे पहले तालिबान ने दावा किया था कि प्लान तैयार कर लिया है औपचारिक घोषणा होना बाकी है लेकिन अब कुछ औऱ ही देखने को मिल रहा है ..इसी वजह से तालिबान ने फिलहाल अंतरिम सरकार बनाने का निर्णय लिया है .... ताकि स्थायी सरकार के गठन के लिए वक्त मिल सके..


