मैच फिक्सिंग का आरोप पूर्व टेनिस खिलाड़ी फ्रोस्ट पर
पूर्व टेनिस खिलाड़ी इसाक फ्रोस्ट पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं

क्वींसलैंड। पूर्व टेनिस खिलाड़ी इसाक फ्रोस्ट पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगे हैं। क्वींसलैंड अपराध और भ्रष्टाचार आयोग ने इस मामले में शामिल कई अन्य खिलाड़ियों की जांच भी की है।
'ईएसपीएन' को दिए एक बयान में क्वींसलैंड पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "इस मामले में जांच करते हुए अफसरों को यह शक हुआ कि कई लोगों को सूचना मिली कि मैच कथित रूप से फिक्स किया जा सकता है। इसके बाद कई सट्टेबाजी एजेंसियों द्वारा सट्टा लगाया गया।"
फ्रोस्ट (28) पर विक्टोरिया के रारालगन में चैलेंजर टूर्नामेंट में मैच फिक्स करने का आरोप लगा है। पुलिस का कहना है कि इस पर कई सट्टे लगे थे। क्वींसलैंड में मैच फिक्सिंग के आरोप में 10 साल कैद की सजा होती है।
क्वींसलैंड की पुलिस ने फ्रोस्ट पर टेनिस कोचों और अधिकारियों से कोकीन, ओक्सीडोन जैसी नशीली दवाओं का सौदा करने के भी आरोप लगाए हैं।
फ्रोस्ट ने अपना आखिरी टूर्नामेंट पिछले साल अक्टूबर में केर्न्स में खेला था।
--आईएएनएस


