Top
Begin typing your search above and press return to search.

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने किया आत्मदाह का प्रयास

बिलासपुर विश्वविद्यालय में खराब परीक्षा परिणामों के विरोध में छात्र संगठनों के प्रदर्शन के दौरान आज सीएमडी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया

पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष ने किया आत्मदाह का प्रयास
X

बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय में खराब परीक्षा परिणामों के विरोध में छात्र संगठनों के प्रदर्शन के दौरान आज सीएमडी कालेज के पूर्व उपाध्यक्ष ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। छात्रों की भीड़ की भीड़ के बीच जलाए गए कुलपति के पुतले से आग फैल गई जिसमें सीएसपी का पैर झुलस गया।

पुलिस को इस दौरान एनएसयूआई व छजकां के कार्यकर्ताओं पर हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। छात्रों ने पुलिस के बीच झड़प भी हुई। पुलिस ने आत्मदाह के प्रयास के मामले में छात्र नेताओं के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

विवि के गेट पर पुतला दहन के बाद बचे पेट्रोल को छात्र नेता ऋषभ ने अपने ऊपर छिड़क लिया। पुलिस ने उसे रोका तो गेट के पास जले पुतले की आग पेट्रोल के कारण फैल गई, जिससे सीएसपी का पैर भी झुलस गया। पुलिस ने छात्र नेताओं को हिरासत में ले लिया है। उसे छुड़ाने के लिए थाने गए दो और कांग्रेसियों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बीयू में सीएमडी कालेज के ही पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष केतन सिंह बीच में आ गए और पुलिस अफसरों से भीड़ गए।

आत्महत्या की कोशिश की घटना के दौरान ऋषभ व केतन के साथ आए एक छात्र अभिषेक ने माचिस जलाने की कोशिश की लेकिन पुलिस की सक्रियता से आत्मदाह की घटना नहीं हो पाई। घटना के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। सीसएपी शलभ सिन्हा के निर्देश पर छात्र नेता ऋषभ चतुर्वेदी, केतन सिंह, अभिषेक समेत कई छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया। आंदोलनकारी छात्र नेताओं के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया जिस समय छात्र नेताओं ने आत्मदाह की कोशिश की उस समय बिलासपुर विश्वविद्यालयके अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। घटना के बाद पुलिस ने एनएसयूआईर् तथा छजकां के छात्र नेताओं को विश्वविद्यालय परिसर से बाहर खदेड़ दिया।

पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।

बीयू में खराब नजीजों को लेकर आज दो घंटे तक बवाल मचा रहा। छात्रों ने कुलपति की गैरमौजूदगी में जमकर हंगामा किया। सबसे पहले विरोध प्रदर्शन करने पहुंच बिलासपुर विश्वविद्यालय में आज छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने गाजे-बाजे के साथ खराब रिजल्ट का विरोध किया तथा मुख्य द्वार के सामने धरने पर बैठे गए। छजकां के बाद एनएसयूआई के छात्र नेता रैली के रूप में यहां प्रदर्शन करने पहुंचे तथा हजारों छात्रों के परीक्षा परिणाम को लेकर नाराजगी जताते हुए नि:शुल्क पुर्नमूल्यांकन एवं छात्र-छात्राओं को उत्तर पुस्तिका की कापी दिखाने की मांग की।

कुलसचिव इंदू अनंत जिस समय एनएसयूआई के छात्र नेता अमितेष तथा अर्पित केशरवानी से उनकी मांगों को सुन रही थी तभी एनएसयूआई के दूसरे छात्रनेता मुख्य द्वार पर कुलपति का पुतला दहन कर रहे थे इसी बीच उपाध्यक्ष एवं पिछले साल ही अध्यक्ष का चुनाव हारे छात्र नेता ऋषभ चतुर्वेदी अपने साथी पूर्व सीएमडी के पूर्व अध्यक्ष केतन सिंह तथा अभिषेक के साथ यहां पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में भीड़ में ही विश्वविद्यालय परिसर में अचानक पेट्रोल की बोतल निकाल ली एवं अपने ऊपर पेट्रोल डाल लिया।

ऋषभ को पेट्रोल डालने से बचाने के लिए पुलिस के अफसर शलभ सिन्हा तथा थाना प्रभारी दौड़े इसी बीच अभिषेक ने आगजनी की घटना को अंजाम देने के लिए माचिस निकाल लिया और कुछ देर के लिए यहां अफरा तफरी मच गई। पुलिस अधिकारी ऋषभ को पकड़ लिए तथा शलभ सिन्हा एवं दूसरे पुलिसकर्मियों पर पेट्रोल गिर गया। छात्रनेता केतन सिंह ने ऋषभ को पुलिस से छुड़ाना चाहा तो विवाद हो गया।

आगजनी की घटना को रोकने के लिए आनन फानन में पुलिस ने इन तीनों छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस गाड़ी में ही पेट्रोल से भीगे छात्र नेताओं की जमकर खातिरदारी की। यहां से गिरफ्तार छात्र नेताओं को तोरवा थाना ले जाया गया और वहां भी जमकर धुनाई की गई। बीयू की कुलसचिव इंदु अनंत तथा पुलिस अधिकारी सीएसपी शलभ सिन्हा की मौजूदगी में छात्र नेता द्वारा आत्महत्या की कोशिश मामले में बीयू में हड़कंप मच गया।

आगजनी की घटना को किसी तरह रोकने के बाद पुलिस ने आंदोलन कर रहे छात्रों को खदेड़ा और हल्का बल प्रयोग भी किया। वॉटर कैनन के साथ पुलिस बल मौजूद था। बीयू के सभी द्वार बंद कर दिए गए थे। सिटी कोतवाली, तारबाहर, सरकंडा थाना के प्रभारी एवं काफी संख्या में पुलिस बल यहां मौजूद था।

पुलिस ने लाठियां भांजी

बिलासपुर विश्वविद्यालय परिसर आज पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। आधा दर्जन छात्र संगठनों के आने की सूचना मिलते ही सुबह से ही बीयू परिसर में बेरिकेट्स लगा दिये गये थे। वहीं परिसर के मेन गेट में ताला लगा दिया गया था, और चारों तरफ पुलिस के जवान तैनात रहे। छात्रों के उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने छात्रों पर लाठी भंाजी व शिव टाकीज चौक तक उपद्रव करने वाले छात्रों को खदेड़ा।

कामकाज रहा ठप, छात्र परेशान

विश्वविद्यालय में आज छात्र नेताओं के विरोध प्रदर्शन व हंगामे के चलते विश्वविद्यालय का कामकाज प्रभावित रहा। वहीं जांजगीर चांपा तथा अन्य जिले से आये छात्रों को माइग्रेशन नहीं मिल पाया। वि.वि. में अन्य जिलों से अपने माइग्रेशन, प्रमाण पत्र तथा अन्य कार्य के लिए छात्र आते हैं, लेकिन आज उन छात्रों को भटकना पड़ा। वहीं यूटीडी की पढ़ाई भी लगभग ठप रही।

सभी छात्र संगठन हुए थे एकजुट

बीयू के खराब परिणाम को लेकर आज पहली बार सभी छात्र नेताओं का एक ही दिन विरोध व ज्ञापन का कार्यक्रम था। आज के प्रदर्शन में अलग-अलग पैनल, संगठन के छात्र नेताओं ने अलग-अलग समय पर ज्ञापन दिया। संगठनों में गुटबाजी हावी रही फिर भी छात्र संगठनों का पलड़ा वि.वि.प्रशासन व पुलिस पर भारी पड़ा। गुटबाजी में भी छात्रों का प्रदर्शन आक्रामक रहा।

ढोल-ताशा और फोटोग्राफर लेकर पहुंचे

छात्र संगठन जोगी के छात्र ढोल ताशे के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे तो वहीं एनएसयूआई का एक गुट अपना फोटो ग्राफर लेकर विश्वविद्यालय पहुंचे थे। जोगी कांग्रेस के छात्रनेता डीपी कालेज से ढोल ताशे बजाते हुए बीयू पहुंचे, व गुलाबी गमछा डालकर ज्ञापन दिया। वहीं एनएसयूआई के एक गुट के छात्रों ने कुलपति का पुतला दहन कर हंगामा मचाया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it