दक्षिण कोरिया के पूर्व विपक्षी नेता ने की राष्ट्रपति चुनाव के लिए दावेदारी की घोषणा
दक्षिण कोरिया के पूर्व विपक्षी नेता ली जे-म्यांग ने जून माह में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा गुरुवार को की। अख़बार कोरिया हेराल्ड ने यह जानकारी दी

सियोल। दक्षिण कोरिया के पूर्व विपक्षी नेता ली जे-म्यांग ने जून माह में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी दावेदारी की घोषणा गुरुवार को की। अख़बार कोरिया हेराल्ड ने यह जानकारी दी।
डेमोक्रेटिक पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद यह बात सामने आई।
एक वीडियो संदेश में म्यांग ने कहा “ मैं सिर्फ़ 'कोरिया गणराज्य' नाम वाला देश नहीं चाहता, बल्कि मैं एक वास्तविक कोरिया गणराज्य बनाने में मदद करना चाहता हूँ।”
उन्होंने कहा “ ऐसा कोरिया उसके लोगों द्वारा बनाया गया है और मुझे उम्मीद है कि मैं अपने लोगों के लिए एक बेहतरीन उपकरण बनूंगा।”
उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यूं सुक येओल को संवैधानिक न्यायालय ने पद से हटा दिया था और उनके खिलाफ दक्षिण कोरिया की संसद के महाभियोग प्रस्ताव को बरकरार रखा था।
गौरतलब है कि वर्ष 2022 में म्यांग राष्ट्रपति पद की दौड़ में येओल से मामूली अंतर से हार गए थे।