गुरुग्राम के बिजनेस स्कूल में पढ़ाएंगे पूर्व रिलायंस दिग्गज और व्हार्टन के प्रोफेसर
गुरुग्राम के मास्टर्स यूनियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने सोमवार को घोषणा की कि सेना के दिग्गज कैप्टन रघु रमन और अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर शिक्षकके तौर पर शामिल हुए

नई दिल्ली । गुरुग्राम के मास्टर्स यूनियन स्कूल ऑफ बिजनेस ने सोमवार को घोषणा की कि सेना के दिग्गज कैप्टन रघु रमन और अमेरिका में यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर स्टुअर्ट डायमंड उनके संस्थान में फैकल्टी (शिक्षक) के तौर पर शामिल हुए हैं।
कैप्टन रमन जहां व्यवसाय की दुनिया के नेतृत्व (लीडरशिप) के पहलुओं पर विद्यार्थियों का ज्ञान बढ़ाएंगे, वहीं प्रोफेसर डायमंड व्यावसायिक कला (आर्ट ऑफ बिजनेस) में विद्यार्थियों को पारंगत बनाएंगे।
मास्टर्स यूनियन स्कूल ऑफ बिजनेस के प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रथम मित्तल ने एक बयान में कहा, "मास्टर्स यूनियन को कैप्टन रमन और प्रोफेसर डायमंड के अद्वितीय और बहु-क्षेत्रीय अनुभव से लाभ होगा। हम वास्तव में उत्साहित हैं कि हमारे छात्रों को उनके अनुभवों से सीखने का अवसर मिलेगा।"
कैप्टन रमन का 25 साल से अधिक का एक दिलचस्प करियर रहा है। उन्होंने 11 साल भारतीय सशस्त्र बलों में एक अधिकारी के रूप में बिताए और इसके बाद वह कई साल कॉर्पोरेट क्षेत्र में भी रहे।
अपने कॉर्पोरेट कार्यकाल के दौरान उन्होंने महिंद्रा ग्रुप और रिलायंस इंडस्ट्रीज में विभिन्न लीडरशिप पदों पर कार्य किया।
उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय खुफिया ग्रिड बनाने और इसका नेतृत्व करने का भी काम सौंपा गया था।
वहीं प्रोफेसर डायमंड ने हार्वर्ड लॉ स्कूल में व्यवसाय की बारीकियां व व्यावसायिक सौदेबाजी सिखाई हैं और वर्तमान में वह व्हार्टन में पढ़ाते हैं।
उन्होंने कॉर्पोरेट्स और सरकारी नेताओं सहित 60 देशों में 40,000 से अधिक लोगों को व्यवसाय और सांस्कृतिक विविधता पर सलाह भी दी है।
इससे पहले उन्होंने चिकित्सा सेवाओं, एयरलाइंस और कृषि जैसे क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों का नेतृत्व भी किया है।
मास्टर्स यूनियन एक नई प्रौद्योगिकी पर केंद्रित बिजनेस स्कूल है, जहां सीईओ, सीएक्सओ और अन्य विशेषज्ञों के साथ ही भारत के कुछ प्रमुख नीति निर्माता छात्रों को सलाह देंगे।
मास्टर्स यूनियन बिजनेस स्कूल में अध्यापन करने वालों में कैप्टन रमन और प्रोफेसर डायमंड के साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गज एवं प्रोफेसर भी शामिल हैं।
मास्टर्स यूनियन स्कूल ऑफ बिजनेस एक ऐसी युवा वर्कफोर्स तैयार करने के लिए तत्पर है, जो कि तकनीकी रूप से मजबूत हो, जिसे बिजनेस ट्रेंड्स की समझ हो और जो एक मजबूत भविष्य के लिए स्थायी समाधान प्रदान करने में सक्षम हो।


