पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई
स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति पर कुलपति ने किया माल्यार्पण

मेरठ। शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता सेनानी एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर विधि विधान से यज्ञ किया गया। इससे पहले चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने चौधरी चरण सिंह जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।
तत्पश्चात विश्वविद्यालय में लगी अन्य महापुरुषों की मूर्तियों पर भी माल्यार्पण किया गया। यज्ञ के बाद कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला विश्वविद्यालय के निरीक्षण पर निकले। इस दौरान उन्होंने योग एवं विज्ञान विभाग अंबेडकर हॉस्टल आदि का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान अंबेडकर हॉस्टल के बाहर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की जमीन पर पड़ी गंदगी को इंजीनियर मनीष मिश्रा की देखरेख में स्वच्छता अभियान चलाकर सफाई कराई गई।
ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से वहां पड़ी गंदगी झाड़ फूस आदि को हटाया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर वाई विमला, कुलसचिव धीरेंद्र कुमार वर्मा, चीफ प्रॉक्टर प्रोफेसर वीरपाल सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर अश्वनी कुमार शर्मा, प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह, प्रोफेसर आलोक कुमार, प्रोफेसर अतवीर सिंह, प्रोफेसर नीलू जैन गुप्ता, प्रोफेसर अनुज कुमार, प्रोफेसर विजय मालिक, प्रशांत कुमार, डॉक्टर दुष्यंत चौहान, डॉ विवेक त्यागी, प्रवीन पंवार, मितेंद्र कुमार गुप्ता, मनीष मिश्रा, विकास त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


