पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की हालत स्थिर, पीएम मोदी ने की जल्द ठीक होने की कामना
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ गई ...उन्हें बुखार और कमजोरी की शिकायत के बाद दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया.. 88 साल के मनमोहन सिंह का इलाज AIIMS के कार्डियो न्यूरो टावर में किया जा रहा है... मनमोहन सिंह की जांच के लिए दिल्ली AIIMS में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.. इसकी अगुवाई एम्स डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया कर रहे हैं..इसी बीच एम्स की तरफ से एक बयान जारी कर बताया गया कि उनकी हालत अभी स्थिर है .. वहीं पीएम मोदी ने भी उनके जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है ... आज स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया मनमोहन सिंह से एम्स में मिलने के लिए पहुंचे .. और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली..इसके साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह और एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार समेत कांग्रेस के कई अन्य नेताओं ने मनमोहन सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. ......आपको बता दें कि मनमोहन सिंह को शुगर की बीमारी है....उनकी दो बाईपास सर्जरी भी हो चुकी है... पहली सर्जरी 1990 में ब्रिटेन में हुई थी, जबकि 2009 में एम्स में उनकी दूसरी बाईपास सर्जरी की गई थी...हाल ही में वो कोरोना संक्रमति भी पाए गए थे .. जिसका इलाज भी एम्स में हुआ था और लगभग 10 दिनों के बाद वे अस्पताल से लौटकर आए थे..


