पूर्व प्रधान ने हजारों गरीबों को कम्बल व गर्म वस्त्र वितरित किए
उपजिलाधिकारी, बीडीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की उपस्थिति में किया गया गर्म वस्त्रों का वितरण

जेवर। तहसील क्षेत्र के गांव मंगरौली के रहने वाले पूर्व प्रधान ने षुक्रवार को गांव में षिविर का आयोजन कर हजारों गरीबों को कम्बल आदि गर्म वस्त्र वितरित किये। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी, बीडीओ व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
मंगरौली गांव के पूर्व प्रधान जयप्रकाष षर्मा उर्फ जेपी ने बताया कि अत्याधिक सर्दी की वजह से गरीबों को गर्म कपड़ों की आवष्यकता को देखते हुये उन्होंने षुक्रवार को गांव में एक षिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी जेवर अभय कुमार सिंह, बीडीओ हनुमान प्रसाद व कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह द्वारा गांव व क्षेत्र के विभिन्न विधालयों में पढ़ने वाले 200लडकों व 300 लड़कियों के अलावा 500 गरीब परिवारों को कम्बल व 300महिलाओं को षाल भेंट किये।
पूर्व प्रधान द्वारा कड़ाके की सर्दी से बचने के लिये किये गये गर्म वस्त्रों के वितरण की ग्रामीणों व सभी अधिकारियों ने प्रसंषा की तथा अन्य लोगों से भी गरीबो की सहायता करने की अपील की। इस मौके पर एडीओ कॉपरेटिव आलोक रंजन, एडीओ पंचायत विष्णु दत्त षर्मा, एसएसआई अभ्येन्द्र सिंह व ग्रामीण मौजूद रहे।


