Begin typing your search above and press return to search.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर आफरीदी कोरोना से संक्रमित
पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर और कप्तान शाहिद आफरीदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
आफरीदी ने शनिवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी तबीयत गुरुवार से खराब थी जिसके बाद उन्होंने टेस्ट कराया जिसका नतीजा पॉजिटिव आया है।
आफरीदी ने कहा, “मैं गुरुवार से बीमार था। मेरा शरीर बहुत दर्द कर रहा था और दुर्भाग्य से मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। जल्द ठीक होने के लिए मुझे दुआओं की जरुरत है।” आफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 27 टेस्ट, 398 वनडे और 99 टी-20 मैच खेले हैं।
I’ve been feeling unwell since Thursday; my body had been aching badly. I’ve been tested and unfortunately I’m covid positive. Need prayers for a speedy recovery, InshaAllah #COVID19 #pandemic #hopenotout #staysafe #stayhome
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) June 13, 2020
Next Story


