Begin typing your search above and press return to search.
पूर्व सांसद जगमीत सिंह ने अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा
पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ का अब तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) से मोहभंग हो गया है और उन्होंने पार्टी की पंजाब इकाई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

चंडीगढ़। पूर्व सांसद जगमीत सिंह बराड़ का अब तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) से मोहभंग हो गया है और उन्होंने पार्टी की पंजाब इकाई अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
बराड़ ने यहां जारी एक बयान में टीएमसी से इस्तीफा देने की पुष्टि करते हुये कहा कि उन्हाेंने गत सप्ताह कोलकाता में पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
उन्हाेंने प्रदेशाध्यक्ष पद पर काम करने का अवसर प्रदान करने के लिये बनर्जी का आभार भी व्यक्त किया।
बराड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि वह पंजाब आने वाले समय में अपने समर्थकों और शुभचिंतकों से सलाह मश्विरा कर आगे की रणनीति तय करेंगे। शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस पर अपना नज़ला उतारते हुये उन्होंने कहा कि वह इन दोनाें में बैठे कुछ नेताओं के कुत्सित षडयंत्र का शिकार रहे हैं।
Next Story


