पूर्व सांसद हेमा गमांग ने दिया बीजद से इस्तीफा
पूर्व सांसद हेमा गमांग ने शुक्रवार को ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी पर उनकी और उनके संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया

भुवनेश्वर। पूर्व सांसद हेमा गमांग ने शुक्रवार को ओडिशा में सत्ताधारी बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने पार्टी पर उनकी और उनके संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री गिरधर गमांग की पत्नी ने अपना इस्तीफा प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजद अध्यक्ष नवीन पटनायक को भेजा।
हेमा गमांग ने कहा, "मैंने मानसिक तौर पर बहुत पहले ही पार्टी छोड़ दी थी। लेकिन अब औचारिक रूप से मैंने पार्टी से इस्तीफा दिया है।"
उन्होंने कहा, "पार्टी में मेरी और मेरे समर्थकों की उपेक्षा हो रही थी। जब भी हमने मुख्यमंत्री से संसदीय क्षेत्र के मसले पर बातचीत करनी चाही तब न तो मुझे और न ही मेरे समर्थकों को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति मिली। अगर हम नेता उनसे नहीं मिल पाते हैं तो वह जनता से कैसे मिलेंगे और उनकी शिकायतों का निपटारा करेंगे।"
गमांग ने कहा कि किसी दूसरी पार्टी में शामिल होने के विषय में वह बाद में फैसला लेंगी।
उन्होंने कहा, "मैंने अभी अपने अगले कदम के बारे में फैसला नहीं लिया है। मैं इसके बारे में अपने हित-चिंतकों और समर्थकों के साथ बैठक के बाद विचार करूंगी।"
कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकती हैं। इससे पहले वह केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान से इसी महीने मिल चुकी हैं। उनके पति गिरधर गमांग भी कांग्रेस छोड़कर 2015 में भाजपा में शामिल हुए थे।
हेमा गमांग 2014 के आम चुनाव से पहले बीजद में शामिल हुई थीं। वह 13वीं लोकसभा में 1999 में कांग्रेस के टिकट पर निर्वाचित हुई थीं।


