पूर्व विधायक अमितेष ने किया निषाद समाज के सामुदायिक भवन का लोकार्पण
पूर्व विधायक अमितेष शुक्ल स्थानीय निषाद समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह एवं सामुदायिक भवन के लोकापर्ण कार्यकम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए

गरियाबंद। पूर्व विधायक अमितेष शुक्ल स्थानीय निषाद समाज द्वारा आयोजित शपथ ग्रहण समारोह एवं सामुदायिक भवन के लोकापर्ण कार्यकम मे मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होने अपने विधायक रहते विधायक मद से दिए राशि से निर्मित समाज के सामुदायिक भवन का फीता काटकर लोकापर्ण किया।
जहां उन्होने समाज के लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि निषाद समाज प्रारंभ से ही एकता और संगठन का उदाहरण प्रस्तुत करते आए है। इसी समाज के पूर्वज गोहा निषाद के द्वारा भगवान राम के नैया पार लगाए थें। ये समाज उस गोहा निषाद के कारण खेवनहार के रूप मे जाना जाता है।
गोह निषाद के कारण ही भगवान राम नैया पार करने मे सफल हुए थे और लंका पहुच रावन का वध किये थे। इसी प्रकार हमे इस युग के रमन रूपी रावन का अंत आगामी चुनाव मे करना है। उन्होने कहा कि इस समाज ने मुझे अपने परिवार के सदस्य माना है यहां से मुझे हमेशा स्नेह और आर्शीवाद मिलता रहा है।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे आये छत्तीसगढ़ प्रदेश निषाद समाज के अध्यक्ष नेहरू राम निषाद ने कहा कि पिछले दिनो निषाद का चुनाव किया गया था जिसके पदाधिकारियो का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज किया जा रहा है। निषाद समाज द्वारा किये गये पदाधिकारियो का यह दायित्व होगा कि वे समाज के प्रतिष्ठा और गरीमा को बनाये रखते हुए निषाद समाज के साथ साथ समाज के सभी धर्म के लोगो को एक नई दिशा मे ले जायेगे।
कार्यक्रम मे श्री शुक्ल के साथ बीरू यादव, ममता राठौर, केशु सिन्हा, महेन्द्र सिंह राजपुत, अमित मिरी, श्रध्दा राजपुत के अलावा निषाद समाज के प्रमुखजन उपस्थित थे।


