सहयोगियों संग पूर्व मंत्री शैलेन्द्र जोशी ने फिर पकड़ी कांग्रेस की डोर
शैलेन्द्र जोशी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुये

राजस्थान। शैलेन्द्र जोशी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में अपने सहयोगियों के साथ कांग्रेस में शामिल हुये ।
कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद शैलेन्द्र जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक संकुचित विचारधारा वाली पार्टी है जबकि कांग्रेस धर्म निरपेक्ष वादी पार्टी है जो समाज के सभी वर्गो को साथ लेकर चलती है। उन्होंने कहा कि उनके कांग्रेस के साथ मतभेद था लेकिन पार्टी के साथ कभी मनभेद नहीं रहा। कांग्रेस पार्टी में मतभेदों के कारण ही वह पहले भाजपा और फिर बाद में राजपा में शामिल हुये थे।
शैलेन्द्र जोशी ने कहा कि उन्होंने बगैर किसी शर्त के साथ कांग्रेस में वापसी की है और यदि पार्टी उन्हें टिकट देगी तो वह बांदीकुई से विधानसभा चुनाव लडेगें।
इस अवसर पर सचिन पायलट के अलावा पूर्व मंत्री मुरारीलाल मीणा, ममता भूपेश सहित दौसा जिले के कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि शैलेन्द्र जोशी पहले कांग्रेस छोड़ बीजेपी में गए थे और फिर वह राजपा में शामिल हुए थे। वह पिछले विधानसभा चुनाव में राजपा के टिकट पर बांदीकुई से चुनाव लड़े चुके हैं। इससे पहले वह दो बार बांदीकुई से कांग्रेस के टिकट पर विधायक रह चुके हैं । उनके पिता बी एन जोशी भी चार बार विधायक रह चुके थे।


