पूर्व राज्यमंत्री पर मारपीट व जान से मारने का आरोप
सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव ने क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं चेयरमैन प्रत्याशी पति व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सहित कई लोगों पर मारपीट एवं जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज

गाजियाबाद। सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव ने क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं चेयरमैन प्रत्याशी पति व पूर्व दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री सहित कई लोगों पर मारपीट एवं जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बार्डर थाने में तहरीर दी है।
जिस स्थान पर यह वारदात हुई वहां पार्टी के जिलाध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बार्डर थाने की लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी निवासी उम्मेद पहलवान सपा युवजन सभा के प्रदेश सचिव हैं तथा जीडीए बोर्ड के सदस्य रह चुके हैं।
रविवार सुबह 11 बजे सपा का लोनी नगर अध्यक्ष मनोनीत करने के लिए नीलम फैक्टरी रोड स्थित एक मैरिज होम में सपा कार्यकर्ताओं की बैठक चल रही थी। इसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल, महानगर अध्यक्षा जीतू कश्यप, क्षेत्र के पूर्व विधायक जाकिर अली, चेयरमैन प्रत्याशी पति असद अली मुखिया आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। पार्टी नेताओं ने इस्लामुद्दीन को पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत कर दिया।
इसी दौरान उम्मेद पहलवान ने कोई टिप्पणी कर दी। इसको लेकर उसकी पूर्व विधायक जाकिर अली एवं असद अली से कहासुनी हो गई। उम्मेद का आरोप है कि जाकिर अली, असद अली सहित एवं उनके कई समर्थकों ने उसको लात घूंसों एवं राइफलों की बटों से पीटा तथा छाती पर राइफल की नाल लगाकर जान से मारने का प्रयास किया।
वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उसे उनके चंगुल से छुडाकर एक कमरे में बंद किया तब जाकर उसकी जान बच सकी। उम्मेद पहलवान ने पूर्व विधायक जाकिर अली, असद अली, जफर अली आदि सहित कई हमलावरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए बार्डर थाने में तहरीर दे दी है।
बार्डर थाना प्रभारी रोजन्त त्यागी का कहना है कि जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाऐगी।
- रोजन्त त्यागी
इस मामले में सपा के जिलाध्यक्ष रामकिशोर अग्रवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी तो हुई थी, लेकिन मारपीट उनके सामने नहीं हुई थी।
-रामकिशोर अग्रवाल


