बीमारी के कारण पूर्व मंत्री बुल्ली रमैया का निधन
आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के तानुका शहर में आज लंबी बीमारी के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री बोला बुल्ली रमैया का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

एलुरु। आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले के तानुका शहर में आज लंबी बीमारी के कारण पूर्व केंद्रीय मंत्री बोला बुल्ली रमैया का निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।
रमैया के परिवार मेें दो बेटे तथा एक बेटी है। वह काफी अर्से से बीमार थे। तेलुगु देशम पार्टी(तेदेपा) के गठन के समय ही वह इसमें शामिल हो गए थे । वह तेदेपा के टिकट पर एलुरु सीट से वर्ष 1984, 1991, 1996 तथा 1999 में सांसद चुने गए।
रामैया वर्ष 1996 से 1998 के बीच केंद्रीय वाणिज्य राज्य मंत्री रहे। उन्होंने पश्चिम गोदावरी जिले की राजनीति में करीब दो दशकों तक अहम भूमिका निभाई। वह एक उद्योगपित भी थे और वह आंध्रा शुगर लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भी रहे।
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं तेदेपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, तेदेपा राज्य इकाई अध्यक्ष के के वेंकट राव, तथा तेदेपा के वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर संवेदना व्यक्त की है।


