Begin typing your search above and press return to search.
मलेशिया के पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद नौ मई को संसदीय चुनाव लड़ेंगे
मलेशिया की विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने ऐलान किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद नौ मई को होने वाले आम चुनाव में लांगकावी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे

कुआलालंपुर। मलेशिया की विपक्षी पार्टियों के गठबंधन ने ऐलान किया है कि पूर्व प्रधानमंत्री महाथिर मोहम्मद नौ मई को होने वाले आम चुनाव में लांगकावी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे। यह घोषणा रविवार देर रात की गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, महाथिर (92) विपक्षी पार्टियों के गठबंधन 'पकातन हरप्पन' का नेतृत्व कर रहे हैं।
महाथिर ने 21 वर्षो तक देश के प्रधानमंत्री के रूप में बरिसन नेशनल गठबंधन का नेतृत्व किया था। वह निवर्तमान प्रधानमंत्री नबीक रज्जाक से हारने के बाद विपक्ष में शामिल हो गए थे।
महाथिर अपने राजनीतिक करियर से पहले लांगकावी में ही मेडिकल अधिकारी के पद पर तैनात थे। उन्होंने 1982-2003 के दौरान अपने कार्यकाल में देश को एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल में तब्दील करने में अहम भूमिका निभाई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=yW7qKswW9WY
Next Story


