पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के स्वास्थ्य में हो रहा सुधार
पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल के जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है

नयी दिल्ली । पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल के जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है और कोरोना निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल के जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
सुमित्रा महाजन के पारिवारिक सूत्रों एवं उनके विशेष कार्यअधिकारी रहे श्री पंकज क्षीरसागर ने इंदौर से टेलीफोन पर यहां यूनीवार्ता को बताया कि श्रीमती महाजन की तबीयत में सुधार है और एक दो दिन में वह घर आ जाएंगी।
पूर्व लोकसभा को बुखार आने पर इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी और बुखार कम होने के बाद उन्हें जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है।
इससे पहले कांग्रेस नेता शशि थरूर के एक ट्वीट के कारण श्रीमती महाजन के निधन की अफवाह फैल गयी थी। बाद में श्री थरूर ने खेद प्रकट करते हुए अपने उस ट्वीट को मिटा दिया।
क्षीरसागर ने इस ट्वीट का खंडन करते हुए कहा कि श्री थरूर के इस व्यवहार से श्रीमती महाजन के परिजन एवं प्रशंसक हैरान हैं।


