रेहड़ी पटरी हटाने पर पूर्व विधायक ने दी केजरीवाल को चेतावनी
पश्चिमी दिल्ली में कई हजार रेहड़ी पटरी वालों को हटाए जाने का मुद्दा सोमवार को जहां विधानसभा में उठाया गया

नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली में कई हजार रेहड़ी पटरी वालों को हटाए जाने का मुद्दा सोमवार को जहां विधानसभा में उठाया गया तो आज इसे कांग्रेस के पूर्व विधायक जय किशन ने उठाया और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को चेतावनी दी कि यदि इन रेहड़ी पटरी को हटाने के आदेश वापिस नहीं लिए गए तो वह आंदोलन करेंगे। उन्होंने आम आदमी पार्टी व भाजपा को गरीब जनता को उजाड़ने, वंचितों का शोषण करने, मंहगाई, अल्पसंख्यको में भय का महौल बनाने वाली जनविरोधी करार दिया।
जयकिशन ने कहा कि भाजपा और आम आदमी सरकारी दिल्ली के गरीब, मजदूर, छोटे व्यापारी एवं फुटपाथ पर बैठने वाले ही लोग दिखाई दे रहे हैं वह लोग इनको नही दिखते जो बड़े कब्जे सरकारी जमीनों पर करके बैठे है। क्योंकि उनके पास ताकत है और गरीब मजदूर असहाय है इसलिए इनको दिल्ली से उजाडा जा रहा है।
उन्होंनेचेतावनी देते हुए कहा कि तुरन्त इस प्रकार उजाने की कार्यवाही नही रोकी गई तो मजबूरन आन्दोलन करना पड़ेगा जो कि इनको बहुत भारी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा व आप एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। सरकार में आने से पहले नरेंद्र मोदी व अरविंद केजरीवाल के किए वादे झूठे वादे बनकर रह गये। आज हालात ये है कि युवा रोजगार के लिए भटक रहा है व्यापारी का व्यापार ठप कर दिया गया है मजदूरों को मजदूरी नही मिल रही है और महंगाई आसमान छू रही है। किसान आत्महत्या कर रहे हैं तथा हर तरफभय का महोल बना हुआ है। यह सरकारें लोगों की रोजी रोटी लगों टी छीनने को आमदा है।


