Begin typing your search above and press return to search.
कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश कर्णन जेल से रिहा
कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.एस.कर्णन बुधवार को जेल से रिहा हो गए। कर्णन (62) सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना को लेकर छह महीने की सजा के बाद रिहा हुए हैं।

कोलकाता। कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश सी.एस.कर्णन बुधवार को जेल से रिहा हो गए। कर्णन (62) सर्वोच्च न्यायालय की अवमानना को लेकर छह महीने की सजा के बाद रिहा हुए हैं।
Kolkata: Former Calcutta HC Judge, CS Karnan, released from Presidency Jail. He was arrested on 20th June and was later found guilty of contempt of Court. pic.twitter.com/UzaHNBffUk
— ANI (@ANI) December 20, 2017
कर्णन के वकील मैथ्यू जे. नेदुम्पारा ने कहा, "न्यायाधीश कर्णन प्रेसीडेंसी जेल से रिहा हो गए। सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें 9 मई को सजा सुनाई थी।"
कर्णन महीनेभर तक अंडरग्राउंड रहे थे। इसके बाद पश्चिम बंगाल पुलिस ने उन्हें तमिलनाडु के कोयंबटूर से 20 जून को गिरफ्तार किया था। वह तभी से प्रेसीडेंसी जेल में थे।
Next Story


