झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बालमुचू आजसू में शामिल
झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राजसभा सांसद प्रदीप बालमुचू आज ऑल झारखंड स्टुडेंट्स यूनियन (आजसू) में शामिल हो गए

रांची। झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व राजसभा सांसद प्रदीप बालमुचू आज ऑल झारखंड स्टुडेंट्स यूनियन (आजसू) में शामिल हो गए।
श्री बालमुचू ने यहां कहा कि उन्होंने छात्र संगठन आजसू के साथ अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कांग्रेस की टिकट पर घाटशिला विधानसभा सीट से तीन बार निर्वाचित हुए। इसके अलावा वह राज्यसभा सांसद भी रहे।
पूर्व सांसद ने कहा कि अब वह फिर से अपनी पुरानी पार्टी में वापस आ गए हैं। उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि वह विधानसभा चुनाव में टिकट पाने के लिए आजसू में शमिल हुए हैं बल्कि वह लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप क्षेत्रीय मुद्दों को उठाने में सक्षम होंगे।
श्री बालमुचू ने कहा कि वह पिछले कई वर्षों तक घाटशिला के सक्रियता के साथ काम करते रहे हैं। इसलिए, वह घाटशिला के लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि विधानसभा में उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए वह आजसू में शामिल हुए हैं।
पूर्व सांसद श्री बालमुचू ने कांग्रेस अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि उन्होंने 30 वर्ष तक कांग्रेस में कई पदों पर प्रतिबद्धता के साथ अपनी सेवा दी है। लेकिन, पिछले दो वर्ष में उन्हें एहसास हुआ कि पार्टी को प्रतिबद्ध कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं रही। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेता कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है, यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
गौरतलब है कि श्री बालमुचू कोल्हान प्रमंडल के घाटशिला सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक हैं। लेकिन, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस के बीच सीटों के तालमेल के तहत घाटशिला सीट झामुमो के खाते में चली गई। इसके बाद श्री बालमुचू ने बगावती तेवर इख्तियार कर लिया। वर्ष 2014 के चुनाव में श्री बालमुचू की पुत्री सिंड्रला मुर्मू घाटशिला से चुनावी रण में उतरी लेकिन वह जीत नहीं पाई।


