जौनपुर में रास्ते के विवाद के चलते पूर्व प्रधान के पति की हत्या
उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में रास्ते के विवाद के चलते पंचायत मित्र ने पूर्व प्रधान मीना सिंह के पति नीलू की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी।

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के बरसठी क्षेत्र में रास्ते के विवाद के चलते पंचायत मित्र ने पूर्व प्रधान मीना सिंह के पति नीलू की चाकू से प्रहार करके हत्या कर दी।
पुलिस अधीक्षक रवि शंकर छवि ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बरसठी इलाके के जरौटा गांव में रास्ते का विवाद था। इस विवाद को हल कराने के लिए गांव के ही पटेल बिरादरी के लोगों ने पूर्व प्रधान मीना सिंह के पति 50 वर्षीय प्रेम प्रकाश “नीलू” सिंह से हल करने की बात कर रहे थे। इस दौरान रात करीब साढ़े नौ बजे उसी समय पंचायत मित्र चन्द्र सेन पटेल भी वहां पहुंच गया। नीलू सिंह ने पंचायत मित्र से कहा कि आपके द्वारा बाउंड्री बनाने से बस्ती के लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है । इसी बात को लेकर जब श्री सिंह पंचायत मित्र को समझा रहे थे।
उसी दौरान गुस्साये चन्द्र सेन ने सिंह की गर्दन से हमला कर दिया ।
उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में सिंह को जिला अस्पताल ले गए जहां उनकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में छह लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।


