पूर्व पार्षद की हत्या का हुआ खुलासा, तीन गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली सीमा के नजदीक सितम्बर माह हुई में हुई पूर्व पार्षद हाजी हारुन की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए कहा कि हत्या की साजिश उसके रिश्ते के भाई ने ही रची

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में दिल्ली सीमा के नजदीक सितम्बर माह हुई में हुई पूर्व पार्षद हाजी हारुन की हत्या का पुलिस ने आज खुलासा करते हुए कहा कि हत्या की साजिश उसके रिश्ते के भाई ने ही रची थी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में शार्प शूटर ह्रदयेश गुर्जर, हारुण का रिश्ते का भाई जाकिर और साला यासीन बताए गए हैं। पुलिस का कहना है कि हारून की हत्या राजनीतिक रंजिश के तहत की गई थी।
नगर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि गाजियाबाद के थाना लिंक रोड इलाके में दिल्ली सीमा के नजदीक महाराजपुर गांव में 14 सितम्बर को दिनदहाड़े पूर्व पार्षद एवं पार्षद पति हारून को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस मामले में पुलिस को जांच के दौरान जानकारी मिली कि हारून की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी। पुलिस का कहना है कि हत्या की पूरी साजिश पूर्व पार्षद हाजी हारून के रिश्ते के भाई जाकिर के द्वारा रची गई थी। इस घटना को अंजाम देने के लिए जाकिर ने यासीन और हृदयेश के अलावा जय सिंह नामक व्यक्ति की मदद ली और इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस इस मामले में चौथे अभियुक्त जयसिंह की तलाश कर रही है। पकड़े गए आरोपी पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात 50000 के इनामी बदमाश जुमला भाटी के साले हैं। पुलिस मामले में जुमला भाटी की भूमिका को लेकर भी जांच कर रही हैं।


