Begin typing your search above and press return to search.
वाहन जलाने के मामले में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह को एक वाहन जलाने के मामले में आज भैरमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय सिंह को एक वाहन जलाने के मामले में आज भैरमगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद न्यायालय में पेश किया गया। जमानत नहीं मिलने पर अजय को जेल हो गयी।
भैरमगढ़ थाने के नगर निरीक्षक कमलेश ठाकुर ने बताया कि 20 नवम्बर को भोपालपट्टनम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी जय मंगल सिंह परिहार गत 30 नवम्बर को शासकीय वाहन में जगदलपुर से भैरमगढ़ की ओर जा रहे थे।
भैरमगढ़ में वाहन चालक की लापरवाही से एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गयी, उस दौरान अजय सिंह कुछ साथियों को लेकर वाहन के पास पहुंचे और उग्र आन्दोलन करने की चेतावनी दी और वाहन में आग लगा दी।
उन्होंने बताया की इस मामले के तहत धारा 307 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था, जिस पर कार्यवाही कर गिरफ़्तारी की गयी।
Next Story


