पूर्व कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने बीएचयू घटना की निंदा की
पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आंदोलनरत छात्राओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में छात्राओं की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है

गुना। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में आंदोलनरत छात्राओं पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा है कि लोकतंत्र में छात्राओं की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है।
आज मध्यप्रदेश के गुना में संवाददाताओं से चर्चा के दौरान इससे जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बनारस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, दु:ख की बात है कि वहां छात्राओं पर लाठीचार्ज हुअा, लोकतंत्र में छात्राओं की आवाज दबाना अलोकतांत्रिक है।
कांग्रेस के कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर श्री कमलनाथ ने कहा कि किसी के जाने से पार्टी कमजोर नहीं होती, जाने वालों से पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अगले चुनाव में वर्तमान से अधिक सीटें जीतने के दावे से जुड़ी खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह जमीनी स्थिति को ना देखते हुए 'दिवास्वप्न' देख रहे हैं।
उन्होंने अारोप लगाया कि देश में जनता पीड़ित है, भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया और मेक इन इंडिया जैसे नारों तक सीमित है, आम जनता अब परिवर्तन चाहती है।


