बिहार कांग्रेस के पूर्व महासचिव रालोसपा में शामिल
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी में आज बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव, किसान नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गये।

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक राष्ट्रीय लोक समता पार्टी(रालोसपा ) में आज बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव, किसान नेता, मसौढ़ी के मोरवा पंचायत के मुखिया और कई अन्य नेता बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गये।
रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा की उपस्थिति में यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रकाश कुमार सिंह, किसान नेता सुभाष सिंह कुशवाहा, मसौढ़ी के मोरवा पंचायत के मुखिया अनिल कुमार वर्मा और सामाजिक कार्यकर्ता नगनारायण प्रसाद ने अपने-अपने समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इसके बाद शामिल हुए नेताओं और उनके समर्थकों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी गयी।
इस मौके पर कुशवाहा ने शामिल हुए नेताओं और उनके समर्थकों का दल में स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे जुझारू लोगों के पार्टी में आने से दल और मजबूत हुआ है।
सभी नेताओं का अलग-अलग इलाकों में जनाधार है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने विशेषकर शिक्षा को जब से प्रमुखता के साथ अपने एजेंडे में शामिल किया है तभी से लोगों का रुझान तेजी से पार्टी की ओर बढ़ रहा है।


