अहीर रेजिमेंट के लिए पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा रक्षा मंत्री को पत्र
मांग को लेकर अहीर रेजिमेंट जनजागृति व्यवस्था समिति निकाल रही यात्रा

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर सेना में यादव समाज की मांग के अनुरूप अहीर रेजिमेंट की स्थापना की सिफारिश की है । नाथ ने लिखा कि यदुवंशी- यादव समाज अहीर रेजिमेंट की स्थापना की मांग कर रहा है। द्वितीय विश्व युद्ध, भारत चीन युद्ध, कारगिल युद्ध, सहित अनेक संघर्षों में यादव समाज के वीर जवानों ने देश का मान बढ़ाया है।
सेना में पहले से है सिख रेजिमेंट, गोरखा रेजीमेंट, जाट रेजीमेंट, राजपूत रेजीमेंट, महार रेजीमेंट, मराठा रेजीमेंट, व डोगरा रेजीमेंट कार्यरत है। इसी के अनुरूप अहीर रेजिमेंट की भी स्थापना की जाए .इससे पहले कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस मांग का पत्र लिखा था । उन्होंने इसी आशय के लिए लिखे गए पत्र की प्रति रक्षा मंत्री को भी भेजी है .
प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में बया की थी समाज के जवानों की वीर गाथा
पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र में समाज के जवानों की वीर गाथा बया की थी उन्होंने लिखा था कि भारतीय सेना में यदुवंशी समाज के जवानों की वीर गाथा सुनाई जाती है, 1962 में भारत-चीन युद्ध में 17 हजार फीट की दुर्गम पहाड़ी पर रेजांग लॉ युद्ध में 3 हजार चीनी सैनिकों से लोहा लेकर उन्हें खदेड़ने वाले 120 सैनिकों की टुकड़ी में शहीद होने वाले 114 सैनिक यदुवंशी समाज से थे।
इस युद्ध में शहीद हुए मेजर श्री शैतान सिंह को भारत देश के सर्वोच्च वीरता पुरुस्कार ‘‘परमवीर चक्र“ और शहीद हुए 8 जवानों को ‘‘वीर चक्र“ से सम्मानित किया गया था। द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान भी शहीद हुए जवानों में 243 जवान अहीर समाज से थे। इसी प्रकार 1999 के कारगिल युद्ध में पाकिस्तान सेना के विरुद्ध अत्यंत विषम परिस्थितियों में 18 गोलियाँ शरीर पर लेने के बाद भी पाकिस्तानी सैनिकों को मौत के घाट उतारने वाले ब्रिगेडियर योगेन्द्र यादव को ‘‘परमवीर चक्र’’ से सम्मानित किया गया।
कमलनाथ को धन्यवाद लेकिन ध्रुवीकरण न करे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार दो दिनों में प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए पत्र लिख चुके है । इसे लेकर अहीर रेजिमेंट जनजागृति व्यवस्था समिति ने उनका धन्यवाद तो किया है ,साथ ही नाथ की मंशा पर भी सवाल उठाया है। अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर भोपाल में आयोजित एक प्रेस वार्ता में अहीर रेजिमेंट जनजागृति व्यवस्था समिति के सदस्य शिशुपाल यादव ने कहा कि पूर्व सीएम कमलनाथ ने इस आशय हेतु पत्र लिखा है ,इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते है , लेकिन उनकी मंशा केवल सामाजिक ध्रुवीकरण की न हो ऐसी उनसे अपेक्षा भी उनसे रखते है .
मांग को लेकर निकल रही यात्रा , परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव होंगे शामिल
बता दे कि अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर प्रदेश में समाज की अहीर रेजिमेंट जनजागृति की दो यात्राएं निकल रही है । पहली यात्रा ग्वालियर से 19 फरवरी को प्रारंभ हुई है जो भोपाल 25 फरवरी को पहुंच रही है। द्वितीय यात्रा 26 फरवरी को महू से प्रारंभ होकर भोपाल पहुंचेगी । दोनो यात्रा 26 फरवरी को घाटी चौराहे से प्रारंभ होकर राज्यपाल भवन के पास पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा। इसमे परमवीर चक्र विजेता योगेन्द्र यादव शामिल होंगे।


