बीआरडी अस्पताल मामले में पूर्व लिपिक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले दिनों हुयी बच्चों की मौतों के मामले में पुलिस ने आज कालेज के पूर्व लिपिक को गिरफ्तार कर लिया
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में पिछले दिनों हुयी बच्चों की मौतों के मामले में पुलिस ने आज कालेज के पूर्व लिपिक को गिरफ्तार कर लिया।
कैन्ट क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मेडिकल कालेज के मामले में आरोपी उदय प्रताप शर्मा को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उस समय धर दबोचा गया जब वह यहां से भागने की फिराक में था।
कैंट थाने में पूछताछ के बाद आज ही उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। गौरतलब है कि पिछली 10/11 अगस्त की रात के बाद आक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में 33 बच्चों की मृत्यु हो गयी थी।
इस मामले में गोरखपुर की एक अदालत ने शर्मा समेत सात अभियुक्तों के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। इस मामले में कुल नौ अभिुयक्त पर उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव द्वारा जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराया गया था जिसमें नामजद कालेज के पूर्व प्राचार्य डा. राजीव मिश्र और उनकी पत्नी डा. पूर्णिमा शुक्ल सहित पांच को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जबकि डा. सतीश और गजानन जयसवाल ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके मामले में अभी एक आरोपी मनीश भंडारी फरार चल रहे है।


