पूर्व चेयरमैन संतराज व उसके चचेरे भाई वीरपाल की गोली मारकर हत्या
हसनपुर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतराज बैंसला व उनके चचेरे भाई वीरपाल की मंगलवार की सुबह गांव टप्पा में कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी

पलवल। हसनपुर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संतराज बैंसला व उनके चचेरे भाई वीरपाल की मंगलवार की सुबह गांव टप्पा में कार सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों द्वारा की गई ताबड़ तोड़ फायङ्क्षरग में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शवों को पलवल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। मृतक संतराज के पुत्र संदीप की शिकायत पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में संदीप बैंसला ने कहा है कि उनके पिता संतराज बैंसला मंगलवार की सुबह गांव टप्पा में एक पंचायत में हिस्सा लेने गए थे। संतराज के साथ सोनू, सचिन, मनोज, संदीप व वीरपाल भी गए थे। अभी पंचायत शुरू भी नहीं हुई थी कि वहां एक कार पहुंची।
कार में उनके ही गांव बिलोचपुर के के धर्मपाल अपने भाई जयराम, पुत्रों सत्ते व जीतू तथा राजकुमार उतरे। उनके पीछे-पीछ दूसरी कार में रामबीर व अपने पुत्र पवन तथा कपिल भी पहुंच गए। वहां पहुंचते ही उसके पिता संतराज पर सत्ते व जीतू ने फायङ्क्षरग शुरू कर दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान आरोपियों ने वीरपाल को भी पकड़ लिया और उन पर भी फायङ्क्षरग कर दी।
बदमाशों द्वारा कई राउंड फायर किए गए तथा बाद में वे हवा में हथियार लहराते फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पलवल के नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। अस्पताल में पलवल के कांग्रेस विधायक करण ङ्क्षसह दलाल सहित बड़ी संख्या में बैंसलात के गांवों के लोग मौजूद थे। पुलिस उपाधीक्षक अभिमन्यु लोहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।


