Begin typing your search above and press return to search.
पूर्व ब्राजीलियाई स्ट्राइकर डामियाओ करेंगें इंटरनेशनल क्लब में वापसी
ब्राजील के पूर्व इंटरनेशनल स्ट्राइकर लीनड्रो डामियाओ अपने पूर्व क्लब इंटरनेशनल में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं
रियो डी जनेरियो। ब्राजील के पूर्व इंटरनेशनल स्ट्राइकर लीनड्रो डामियाओ अपने पूर्व क्लब इंटरनेशनल में फिर से शामिल होने के लिए तैयार हैं।
फ्लामेंगो में उनका सफर निराशाजनक रहा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, 27 वर्षीय ने एक साल के ऋण करार पर हामी भरने के बाद ब्राजील सेरी-ए चैम्पियनशिप में बुधवार को पाल्मेरास के खिलाफ फ्लामेंगो के मैच से नाम वापस ले लिया था।
तुर्की के क्लब में भी डामियाओ ने भी रुचि जताई थी, लेकिन उनके लिए अपने पुराने क्लब इंटरनेशनल में वापसी अधिक महत्वपूर्ण थी।
डामियाओ उन्होंने 2010 से 2013 के दौरान इंटरनेशनल क्लब के लिए खेले 181 मैचों में 89 गोल दागे थे।
एक समय पर ब्राजील के सबसे अहम स्ट्राइकर माने जाने वाले डामियाओ अपनी ही क्षमताओं पर खरे उतरने में असफल रहे।
Next Story


