बिहार के पूर्व मंत्री तुलसीदास मेहता का निधन
बिहार के पूर्व मंत्री और वयोवृद्ध समाजवादी नेता तुलसीदास मेहता का आज निधन हो गया। वह लगभग 93 वर्ष के थे

पटना/समस्तीपुर। बिहार के पूर्व मंत्री और वयोवृद्ध समाजवादी नेता तुलसीदास मेहता का आज निधन हो गया। वह लगभग 93 वर्ष के थे ।
समाजवादी नेता श्री मेहता पिछले कई महिनों से बीमार चल रहे थे और आज शाम राजधानी पटना स्थित आवास परउनका निधन हो गया।
तुलसीदास मेहता जिले के उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक एवं राज्य के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के पिता थे।
स्व. मेहता वैशाली जिले के जन्दाहा विधानसभा क्षेत्र से साल 1962 में पहली बार सोशलिस्ट पार्टी के टिकट पर विधायक चुने गये थे। वह जन्दाहा क्षेत्र से पांच बार विधायक रहे और साल 1970 में कर्पूरी ठाकुर के पहले मंत्रिमंडल में मंत्री बने। जबकि दो बार लालू प्रसाद यादव के मंत्रिमंडल के सदस्य थे।
समाजवादी नेता के निधन पर राजद प्रवक्ता सह समस्तीपुर के विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन, जदयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री रामलखन महतो, जदयू राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर, बिहार के योजना मंत्री महेश्वर हजारी, बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विधायक विजय कुमार चौधरी समेत अन्य नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। नेताओं ने कहा कि स्व. मेहता एक आर्दश पुरुष के साथ-साथ सादगी के प्रतीक थे।


