Begin typing your search above and press return to search.
बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय जदयू में शामिल हुए
बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को औपचारिक तौर पर जनता दल (युनाइटेड) में शामिल हो गए।

पटना | बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गुप्तेश्वर पांडेय रविवार को औपचारिक तौर पर जनता दल (युनाइटेड) में शामिल हो गए। गुप्तेश्वर पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने 23 सितंबर को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ले लिया था।
1987 बैच के अधिकारी पांडेय ने इससे पहले वीआरएस का आवेदन दिया था, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया था।
फिल्म अभिनेता और पटना के रहने वाले सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में पांडेय अपने बयानों को लेकर देशभर में खूब चर्चित हुए थे। तभी से यह कयास लगाया जाने लगा था कि पांडेय राजनीति में प्रवेश करेंगे और संभवत: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी उम्मीदवार के तौर पर हिस्सा लेंगे।
Next Story


