बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के मामले में पांच साल की सजा
बांग्लादेश के एक न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है

ढाका। बांग्लादेश के एक न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार देते हुए पांच साल की सजा सुनाई है।
A Dhaka court has sentenced opposition leader Khaleda Zia to five years in jail after convicting her of embezzling money meant for an orphanage: Bangladesh Media pic.twitter.com/NK8JAzQSzi
— ANI (@ANI) February 8, 2018
बांग्लादेश नेशनलस्टि पार्टी (बीएनपी) की अध्यक्ष खालिदा जिया और उनके बेटे पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारीक रहमान समेत चार अन्य को भी इस मामले में दोषी पाया गया है और दस-दस साल की सजा सुनाई गयी है।
वर्ष 2001 से 2006 तक बंगालदेश की प्रधानमंत्री रहीं 72 वर्षीय खालिदा पर 2.52 लाख डालर अर्थात एक करोड़ 61 हजार रुपये जो अनाथालय न्यास के लिए विदेश से प्राप्त हुआ था उसके गबन का आरोप था। सजा पाने के बाद खालिदा अब बंगलादेश में आम चुनाव नहीं लड़ पायेंगी।
इस मामले में खालिदा की तरफ से 30 नवंबर 2014 को दायर याचिका को न्यायालय ने खारिज कर निचली अदालत के पास भेज दिया ।
इससे पहले उच्च न्यायालय ने निचली अदालत के मामले को सही ठहराया था। निचली अदालत ने 19 मार्च 2014 के आदेश में खालिदा को भ्रष्टाचार के दो मामलों में दोषी ठहराया था।


