पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव का सरकार पर निशाना, बोले-18 वर्षों से सत्ता में बैठे जिन लोगों को जवाब देना चाहिए , वे सवाल पूछ रहे हैं
पूर्व कृषि मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा सरकार पर कृषि बजट को लेकर निशाना साधा

भोपाल। पूर्व कृषि मंत्री एवं कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश भाजपा सरकार पर कृषि बजट को लेकर निशाना साधा। यादव ने कहा कि भाजपा लगातार किसानों के नाम पर राजनीति कर रही है। मध्यप्रदेश की यह विडंबना है कि लगभग 18 वर्षों से सत्ता में बैठे जिन लोगों को जवाब देना चाहिए,वे सवाल पूछ रहे हैं।
ऐसा देश में ही है पूरे विश्व में इस प्रकार की राजनीति करते हुए किसी को नहीं देखा गया होगा। यादव ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता को जवाब देना चाहिए ,विपक्ष को जवाब देना चाहिए लेकिन उलटे वे सवाल कर रहे है। यादव ने भाजपा के चुनावी दृष्टि पत्र को लेकर भी सरकार की आलोचना की। यादव ने कहा कि भाजपा ने कृषि को लेकर जो तमाम दावे एवं वादे किए थे , वे सब खोखले साबित हुए है। भाजपा सरकार ने कृषि की कई योजनाओं में शून्य बजट का प्रावधान किया है ,जिसमे उन्होंने बड़े बड़े वादे किए थे।
पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा कि सरकार ने बजट में उच्च गुणवत्ता के बीज देने की बात कही गई थी, जाति का बंधन नहीं रहेगा, लेकिन हकीकत में देखे तो बजट का प्रावधान नगण्य है। छोटे किसान जो उपार्जन केंद्र तक नहीं पहुंच पाते हैं, उनके लिए योजना लागू की जाएगी कृषि उपकरणों पर से कस्टम में छूट दी जाएगी। बजट में किसानों कृषि स्टार्टअप कोष नहीं है, जबकि दृष्टि पत्र में इसकी बात कही थी।
जैविक कृषि अनुसंधान केंद्र की स्थापना करेंगे, मौसम विज्ञान केंद्र की स्थापना करेंगे, यह कहा था किसानों के लिए 500 करोड़ रुपए का विशेष कोष बनाने की बात कही थी। यादव ने बताया कि दूध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। छोटे बच्चों को दूध नहीं मिल रहा है, महंगाई के कारण बच्चों को महंगाई का दंस झेलना पड़ रहा है।
उज्जैन में तीन लाख टन मैटिक क्षमता के प्याज भंडारण क्षमता का केंद्र बनाने की बात कही थी, लेकिन रह केंद्र नहीं बना। 12 हजार कृषि साख समितियों का गठन किया जाएगा। 1000 स्वाइल जांच केंद्र बनाने की बात कही थी। बजट में प्रावधान मात्र 1 हज़ार रुपये का, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाने के मामले में सरकार पर साधा निशाना, 3000 रुपए में क्या बनाए जा सकते हैं कोल्डस्टोरेज।
ऋण माफी योजना में केवल 3000 रूपये का बजट
यादव ने बजट में मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना में केवल 3000 रूपये के बजट आवंटन पर भी सवाल उठाए। सचिन यादव ने कहा कि बीजेपी नेताओं ने अपना कर्ज माफ करवा लिया, जब किसानों की कर्ज माफी की बात आई तो 3 हजार का बजट रखा गया। उन्होंने कृषि मंत्री कमल पटेल का भी ऋण माफी का उल्लेख किया।


