बेमेतरा में फूलचंद अग्रवाल स्मृति में महाविद्यालय एलूमनी एसोसिएशन का गठन
लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 239 नेवनारा में चुनाव कार्य कराने हेतु ड्यूटी लगाई

बेमेतरा। लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 69 बेमेतरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 239 नेवनारा में चुनाव कार्य कराने हेतु ड्यूटी लगाई गई थी।
इनमें पीठासीन अधिकारी शिक्षक एल.बी. रामशरण सिंह शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पेण्ड्री विकासखण्ड नवागढ़, मतदान अधिकारी क्रमांक 1 सहायक शिक्षक एल.बी. भगवान सिंह सिवना शा. प्राथमिक शाला कुरदा विकासखण्ड बेमेतरा, मतदान अधिकारी क्रमांक 2 सहायक शिक्षक एल.बी. जगजीवन राम बघेल शा. प्राथमिक शाला बिनैका विकासखण्ड नवागढ़, मतदान अधिकारी क्रमांक 3 सहायक शिक्षक एल.बी. विक्रम ध्रुव शा. प्राथमिक शाला मगरघटा विकासखण्ड नवागढ़ शामिल है।
इनके द्वारा मतदान दिवस 23 अप्रैल को मॉकपोल के दौरान डाले गये मतों को ईवीएम से डिलिट (सी.आर.सी.) किये बगैर ही वास्तविक मतदान कराया गया।
कृत्य के कारण कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय जांच संस्थित कर विभागीय जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था, विभागीय जांच अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार आरोप प्रमाणित पाया गया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा एक आदेश जारी कर संबंधित कर्मचारियों का एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोका गया है।


