Begin typing your search above and press return to search.
टकसाली अकालियों को लामबंद करने के लिये सात सदस्यीय कमेटी का गठन
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल ने निचले स्तर पर टकसाली नेता तथा कार्यकर्ता और उनके परिवारों को लामबंद करने के लिये एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया

चंडीगढ़। शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रधान सुखबीर बादल ने निचले स्तर पर टकसाली नेता तथा कार्यकर्ता और उनके परिवारों को लामबंद करने के लिये एक सात सदस्यीय कमेटी का गठन किया है ।
कमेटी की अगुवाई पार्टी महासचिव सुखदेव सिंह ढींढसा करेंगे । इसके अन्य सदस्यों में सांसद जत्थेदार रंजीत सिंह ब्रहमपुरा ,बलविंदर सिंह भुंदड ,सेवा सिंह सेखों , चरनजीत सिंह अटवाल ,तोता सिंह और बीबी जागीर कौर शामिल हैं ।
पार्टी प्रवक्ता हरचरन सिंह बैंस ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि यह प्रयास पार्टी कार्यकर्ताओं ,टकसाली नेताओं के बीच समन्वय पैदा करने के लिये किया जा रहा है । कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर उनकी मुश्किलें सुनेगी तथा उनका हल करेगी ।
Next Story


