औपचारिकता बनी जांच गहराई बढ़ाने का काम शुरु
एक ओर विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच का आदेश तो दूसरी तरफ विभाग के अधिनस्त अधिकारियों द्वारा निर्माण के कार्यों को रफा-दफा करने रिपेयर का कार्य किये जाने का आरोप शिकायत कर्ता ने लगाया है। ....

प्रतापपुर । एक ओर विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा जांच का आदेश तो दूसरी तरफ विभाग के अधिनस्त अधिकारियों द्वारा निर्माण के कार्यों को रफा-दफा करने रिपेयर का कार्य किये जाने का आरोप शिकायत कर्ता ने लगाया है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि प्रतापपुर नगर के लिये महत्वाकांक्षी 3 करोड़ की लागत से निर्मित जल आवर्धन योजना में लगेे आरोप पर कार्यवाही होते नजर नहीं आ रहा है।
कार्यवाही की बजाय उच्च अधिकारी अब पुनरू गड्ढों की गहराई बढ़वाने में लग गये है जबकि ईएनसी के आदेश पर जांच भी नहीं हुयी है। ईई सूरजपुर एसबी सिंह के निर्देश पर स्थानीय अधिकारी और ठेकेदार जहां पर गहराई बहुत कम है वहां जांच से पहले ही गड्ढों को खुदवा गहराई बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
आरोप है कि वार्ड नम्बर की एक गली में गहराई बढ़ाने का काम चालू कर दिया, जहां पहले गहराई बीस से तीस सेमी के करीब है। इससे पूर्व भी दो बार इन्होंने गहराई बढ़ाने का काम चालू किया था जो शिकायतों के बाद बन्द हो गया गया था। कई जगह ऐसी भी हैं जहां गुपचुप तरीके से गहराई बढ़ा दी गयी है। पूर्व में एडीएम सूरजपुर और एसडीएम की जांच में आरोप प्रमाणित होने के बावजूद कार्यवाही नहीं होने के बाद ईएनसी पीएचई रायपुर के पास शिकायत के बाद उन्होंने जनवरी में ही जांच के आदेश दे दिए थे जिसके बाद छरू मार्च को प्रति दस मीटर में गड्ढा खोद लंबाई और चौड़ाई की नाप कर सम्पूर्ण प्रतिवेदन मांगा था।


