आज पीएम मोदी और शी जिनपिंग के बीच होगी औपचारिक वार्ता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वुहान के माओ जेडोंग विला में मुलाकात करेंगे

वुहान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ वुहान के माओ जेडोंग विला में मुलाकात करेंगे।
Prime Minister #NarendraModi arrived at picturesque Wuhan city in Central #China , at 12:30 a.m. on Friday, ahead of his much anticipated informal meeting with Chinese President #XiJinping ...From walk to boat ride, what all to expect
— ANI Digital (@ani_digital) April 27, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/VamxZ4yJeg pic.twitter.com/niRUeylGIv
#TopStory: PM Narendra Modi and President of China Xi Jinping to begin their two-day informal summit today in #Wuhan, China. pic.twitter.com/r6jFw9DGuY
— ANI (@ANI) April 27, 2018
दोनों नेताओं के बीच हुबेई के प्रांतीय संग्रहालय में दोपहर 3.30 बजे बैठक शुरू होगी।
शी और मोदी के बीच दूसरी बैठक शाम छह बजे होगी। इस दौरान दोनों ओर का प्रतिनिधिमंडल मौजूद रहेगा। इसके बाद शी जिनपिंग की मेजबानी में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा।
दोनों नेता शनिवार को ईस्ट लेक जाएंगे और नौका की सवारी करेंगे। इस दौरान ईस्ट लेक गेस्ट हाउस में चर्चा भी होगी। भारत और चीन द्विपक्षीय संबंधों में आए तनाव को दूर करने की भरसक कोशिश करेंगे।
एशिया के दो दिग्गज देशों के बीच आपसी अविश्वास का इतिहास रहा है। दोनों देशों के बीच 2017 में डोकलाम विवाद को लेकर स्थिति और तनावग्रस्त हो गई थी।
लेकिन मोदी और शी जिनपिंग की यह बैठक आपसी संबंधों को नए सिरे से शुरू करने की एक कोशिश है। मोदी-शी बैठक उनकी पूर्व की बैठकों से अलग होगी क्योंकि यह अनौपचारिक वार्ता होगी।


