Begin typing your search above and press return to search.
वन गुर्जर सहित मवेशी नदी में बहे
उत्तराखंड में देहरादून जिला के आसन नदी के तेज बहाव में आज सुबह एक वन गुर्जर सहित दस मवेशी बह गए
देहरादून। उत्तराखंड में देहरादून जिला के आसन नदी के तेज बहाव में आज सुबह एक वन गुर्जर सहित दस मवेशी बह गए।
राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष के अनुसार, सुबह विकासनगर क्षेत्र में बह रही आसन नदी में मूसलाधार बारिश के कारण पानी का बहाव अचानक तेज हो गया।
इससे पशुओं को घास चरा रहे एक वन गुर्जर सहित दस मवेशी बह गए।
उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विकासनगर और चैकी झाझरा से पुलिस बल झाझरा आडवाणी पुल के पास मौजूद एसडीअरएफ की मदद से दो किलोमीटर आगे परवल गाव के पास उसकी तलाश कर पानी से बाहर निकाला।
उसने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया। मृतक की पहचान कालू पुत्र रोशनदीन निवासी सभावाला थाना सहसपुर देहरादून के रूप में हुई हैै।
Next Story


