विदेशी महिला ने ट्रेन में दिया शिशु को जन्म
दक्षिण पूर्व रेलवे के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आज सुबह महिला ने एक नवजात को जन्म दिया

रायगढ़ । दक्षिण पूर्व रेलवे के रायगढ़ रेलवे स्टेशन में आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे जीआरपी व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक महिला यात्री को पहले रायगढ़ स्टेशन में उतारा और उसके बाद उसे जिले के रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती किया जहां महिला ने एक नवजात को जन्म दिया। यह महिला बंगलादेश की रहने वाली है जो हावडा से अहमादाबाद जा रही थी और रायगढ़ स्टेशन से पहले उसे लेबर पैन उठा जिसके चलते यात्रियों ने तत्काल रायगढ़ स्टेशन में सूचना दी थी और स्टेशन में इस सूचना के बाद अहमादाबाद एक्सपे्रस में सवार नसरिन सुल्ताना नाम की इस विदेशी महिला को उतारा और स्वास्थ्य अमले की मदद से लखीराम मेडिकल कालेज में ले जाया गया जहां करीब 12 बजे उसने स्वस्थ्य बच्चे को जन्म दिया।
अकेली सफर कर रही इस विदेशी महिला के साथ उसके परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नही था और उसका पति गुजरात के बरूच में रहता है और परिवार के लोगों का वीजा नही होनें के चलते उसके साथ नही आ पाये थे वह कहती है कि उसका साथ यात्रियों ने दिया जिसके चलते वह यहां पहुंची।
यात्रियों ने उसकी पूरी मदद करते हुए जच्चा-बच्चा दोनों को सुरखित रखने के उद्देश्य से मदद की। रायगढ़ रेलवे प्रशासन ने भी इस विदेशी महिला को पूरी मदद करते हुए पूरे लाव लश्कर के साथ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया था जिसके चलते विदेशी महिला व उसके बच्चे की जान बची। समय रहते इस प्रकार की मदद से विदेशी महिला भी काफी खुश और डाक्टरों ने भी अब जच्चा-बच्चा को पूरी तरह स्वस्थ्य बताया है। वहीं डाक्टर एन.एन. लकडा का कहना है कि बंगलादेशी महिला का प्रसव सुरक्षापूर्ण ढंग से कराया गया है और जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ्य हैं तथा उनके पति को भी सुचना दे दी गई है। महिला डाक्टर ने भी जच्चा बच्चा को पूरी तरह स्वस्थ्य बताते हुए कहा कि यहां लाने के तुरंत बाद लेबर रूप में शिफ्ट किया गया था और वार्ड में रखने के बाद इन्हें सामान्य वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा।


