Begin typing your search above and press return to search.
विदेश मंत्री जयशंकर ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की कैविएट
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्चतम न्यायालय में बुधवार को एक कैविएट याचिका दाखिल की।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उच्चतम न्यायालय में बुधवार को एक कैविएट याचिका दाखिल की।
श्री जयशंकर ने अपनी याचिका में शीर्ष अदालत से अनुरोध किया है कि अगर गुजरात से उनके राज्यसभा निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी दाखिल होती है, तो वह किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले उनके पक्ष को भी सुने।
पिछले दिनों गुजरात उच्च न्यायालय ने श्री जयशंकर और जुगल ठाकुर के निर्वाचन को चुनौती देने वाली अर्जी खारिज कर दी थी।
दरअसल, कांग्रेस की आपत्ति जुलाई 2019 में दोनों सीटों पर अलग-अलग चुनाव कराने के चुनाव आयोग के फैसले को लेकर है। कांग्रेस का दावा है कि दोनों सीट पर एक साथ चुनाव होते तो कांग्रेस को एक सीट मिल सकती थी।
Next Story


