Begin typing your search above and press return to search.
सारण जिले से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद,एक गिरफ्तार
बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने ट्रक और पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर लिया

छपरा। बिहार में सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से आज पुलिस ने ट्रक और पिकअप वैन पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर आपूर्तिकर्ता को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अघीक्षक हर किशोर राय ने यहां बताया कि सूचना मिली थी सबलपुर दियारा इलाके में ट्रक से शराब उतारी जा रही है। इसी आधार पर घेराबंदी कर पुलिस ने ट्रक और पिकअप से 556 कार्टन में रखी पांच हजार एक सौ लीट विदेशी शराब बरामद की। दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
राय ने बताया कि घेराबंदी के दौरान ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। ट्रक चालक ही आपूर्तिकर्ता है जो पंजाब का रहने वाला है। गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह पंजाब से शराब लाया था जिसे सारण के अलावा वैशाली जिले में आपूर्ति करना था। उन्होंने बताया कि पूछताछ में कई लोगों की संलिप्तता सामने आई है जिस पर कार्रवाई की जा रही है।
Next Story


