दरभंगा में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद , चार गिरफ्तार
बिहार के दरभंगा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने आज भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

दरभंगा। बिहार के दरभंगा जिले में अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पुलिस ने आज भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम ने यहां बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार में राम कुमार राम की पान की गुमटी से 139 बोतल विदेशी शराब की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी तरह विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के कैदराबाद मुहल्ला में राजू शाह एवं प्रभु साह के होटल से 24 बोतल विदेशी शराब और लहेरियासराय थाना क्षेत्र के भिगो मुहल्ला में ममता देवी के घर से 70 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज मुहल्ला से संतोष कुमार राय और अनुज कुमार राय को 88 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं शायद नगर मुहल्ला में कार से 309 बोतल विदेशी शराब के साथ बिशनपुर थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव निवासी राजेश कुमार यादव और राधेश्याम शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की जा रही है।


