Begin typing your search above and press return to search.
भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद , दो कारोबारी गिरफ्तार
बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से पुलिस ने आज कार पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।

छपरा । बिहार में सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से पुलिस ने आज कार पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने यहां बताया कि सूचना मिली थी तस्कर शराब की खेप लेकर उत्तर प्रदेश के बलिया से आ रहे हैं। इसी आधार पर बलिया मोड़ के निकट घेराबंदी की गयी। इस दौरान एक कार को रोककर तलाशी ली गयी। तलाशी के दौरान कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब और बीयर बरामद की गयी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार पर सवार दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है।
Next Story


