Begin typing your search above and press return to search.
बिहार में भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार
बिहार में शराबबंदी को लेकर चौकस पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने सारण एवं गोपालगंज जिले से ट्रक और कंटेनर पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

पटना । बिहार में शराबबंदी को लेकर चौकस पुलिस तथा उत्पाद विभाग ने सारण एवं गोपालगंज जिले से ट्रक और कंटेनर पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
हाजीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने कल देर रात एक ट्रक से 560 कार्टन विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान पुलिस ने ट्रक मालिक जसविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी शराब तस्कर सबलपुर हस्ती टोला में शराब की खेप उतार रहे हैं। हालांकि पुलिस को देखते ही अन्य तस्कर फरार हो गयें जबकि ट्रक मालिक पकड़ा गया। बरामद शराब हरियाणा निर्मित है जिसकी कीमत करीब 55 लाख रुपये बतायी जाती है। पंजाब के पटियाला का रहने वाले जसविंदर से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Next Story


